जौनपुर (06मार्च)। मुंगराबादशाहपुर के थाना क्षेत्र गोबिंदासपुर गांव के निकट बुधवार को तेज गति से मुंगराबादशाहपुर से सुजानगंज की ओर जा रही बोलेरो गड्ढें में पलट जाने से बोलरो में सवार तीन लोग घायल हो गए । घटना के बाद पहुंचे आस पास के लोगों ने तीनों को बोलरो से बाहर निकाल कर उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
मिली जानकारी के अनुसार रोहियाव ग्राम निवासी 65 वर्षीय अमर नाथ यादव अपनी पत्नी 60 वर्षीया हिरावती एवं पुत्र 25 वर्षीय कमलेश कुमार के साथ डिहई का पूरा (लौह) से अपने घर रोहियाव जा रहे थे । बोलेरो कमलेश चला रहा था ।उनका वाहन जैसे ही गोबिंदासपुर गांव के निकट पहुंचा की गति तेज होने के कारण चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया । जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । जिससे तीनों लोग घायल हो गए ।आस पास के पहुंचे लोगों ने तीनों लोगों को घायलावस्था में एम्ब्यूलेंस से उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां अमर नाथ एवं हीरावती की हालत गंभीर देख चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।