Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में यादवेश पेट्रोल टंकी पर तमंचा के बल पर पेट्रोल भरवाने में मारपीट, ग्रामीणों ने पांच मनबढ़ो का किया धुनाई

जौनपुर। मड़ियाहूं में यादवेश पेट्रोल टंकी पर तमंचा के बल पर पेट्रोल भरवाने में मारपीट, ग्रामीणों ने पांच मनबढ़ो का किया धुनाई

जौनपुर (06मार्च)। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सरौना गांव स्थित यादवेश पेट्रोल टंकी पर तमंचाधारी अराजक तत्वों ने पेट्रोल भराने के बाद पैसे नहीं देने को लेकर नोजलमैन से मारपीट करने लगे। तमंचा लहराते हुए अराजक तत्वों को देख कर पास में क्रिकेट खेल रहे पचासों लड़कों ने शोरगुल पर मौके पर पहुंच गए और पांच अराजक तत्वों को अलग अलग पकड़कर जमकर धुनाई किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचो अराजक तत्वों को पकड़ कर थाने ले गई।

फोटो- अराजकतत्वों की छूटी पल्सर बाइक

मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में स्थित बरसठी तिराहे के पास यादवेश पेट्रोल टंकी स्थित है। बुधवार की शाम चार बजे दो बाइक पर पांच अराजक तत्व पहुंचकर 510 रूपये की पेट्रोल की मांग किया। जिस पर नोजलमैन प्रकाश ने एक गाड़ी में पेट्रोल भर दिया। तब दूसरे पर सवार दो अराजक तत्वों ने पुनः तेल भरने की बात कही।

पैसा ले रहे दूसरे नोजल मैंने कमलेश यादव ने अराजक तत्वों से पैसे की मांग किया। तो सभी ने एक क्षेत्रीय विधायक का नाम लेते हुए पैसे नहीं देने की बात कही। जिस पर नोजलमैन ने पेट्रोल भरने से इनकार कर दिया।

आरोप है कि तभी उसमें से एक अराजक तत्व उतर कर तमंचा लहराते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा, शोरगुल सुनकर पेट्रोल टंकी के मैनेजर मनोज यादव भी मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव करने लगे।

आरोप है कि अराजक तत्वों ने उनके ऊपर पिस्टल सटा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। शोरगुल सुनकर पास में क्रिकेट खेल रहे दर्जनों बच्चों ने मौके पर पहुंचकर पांचो अराजक तत्वों को ललकारा तो सभी बाइक छोड़कर भागने लगे। जिस पर लड़कों ने अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों को पकड़कर जमकर धुनाई किया। सूचना पर पहुंचे मड़ियाहूं कोतवाल ने पांचों युवकों को पकड़ कर थाने ले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर मैंनेजर मनोज यादव ने बताया कि पांचों अराजकतत्व पेट्रोल टंकी को लूट की घटना का अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन क्रिकेट खेल रहे बच्चों की मौके पर पहुंच जाने पर घटना टल गया।

पेट्रोल टंकी मालिक एवं मडियाहू के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव ने कहा कि अगर मौके पर ग्रामीण नहीं पहुंचते तो सभी बदमाश टंकी को लूट की घटना का अंजाम देकर फरार हो जाते। सभी बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है
मौके से अराजक तत्वों की एक पल्सर बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इन लोगों के पास कोई तमंचा बरामद नहीं हुआ है। पीड़ित से तहरीर मिलने के बाद कारवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!