जौनपुर (05मार्च)। बरसठी विकास खण्ड के सभागार में ब्लाक कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों ने विदाई समारोह आयोजित कर सेवा निवृत्त एडीओ पंचायत कृष्णकुमार मिश्रा को विदाई दी।एडीओ पंचायत यही से सेवा निवृत्त हो गये।खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने कहा कि ऐसा कम अवसर मिलता है जब अपने परिवार के किसी व्यक्ति की विदाई करनी पड़ती है।नौकरी तो बहुत किया जाता है लेकिन ऐसे अवसर कम मिलते है।उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत के साथ तो मुझे काम करने का अवसर कम मिला लेकिन उनके व्यवहार कुशलता को देखकर आत्मीय लगाव हो जाता है जिसके कारण अन्तः मन से दुख होता है।
एडीओ पंचायत ने कहा कि इस ब्लाक के कर्मचारियों ग्राम प्रधानों का जो स्नेह मिला उसको भुलाया नही जा सकता।ग्राम प्रधानों ने एडीओ पंचायत को विदाई में एक बुलेट बाइक भेंट किया।इस अवसर पर अमित कुमार आकाश यादव कृष्ण कुमार अरुण सिंह अशोक सैनी गुड्डू सिंह चन्द्रभान यादव सहित सभी ब्लाक कर्मचारियों एवं प्रधानों ने माला पहना कर विदाई दी।