जौनपुर (04मार्च)। मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला नईगंज में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के तीन सौ घरों की बिजली गुम हो गई है।
बीते रविवार से चूड़ी गली व पुरानी सब्जी मंडी में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रहा है।
जिसके चलते करीब तीन सौ घरों में अंधेरा छा गया है। बिजली नहीं आने से मोबाइल, बैट्ररी, इनवार्टर के चार्ज करने के साथ ही नागरिकों को परेशानियों को उठानी पड़ रही है। बीते रविवार से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति 24 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। विद्युत तार जर्जर होने से आए दिन वह टूट कर गिर जाने के कारण बिजली बंद कर दी गई है। मोहल्ला वासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी उसे विभाग द्वारा नहीं ठीक किया जा रहा है। बताया जाता है कि अगर किसी तरह विभाग के कर्मचारी फुर्सत निकल कर जुगाड़ से विद्युत आपूर्ति करतें है तो वह भी थोड़ी देर चलता है। कभी कभी मुख्य मार्ग पर तथा आसपास के घनी बस्ती में तार टूट कर गिरने से कोई बड़ी घटनाएं से इन्कार नहीं किया जा सकता है। बताया जाता है कि ग्यारह हजार बोल्टेज का नया तार डेढ़ माह से अधिक आए हो गया लेकिन तार बदलवाने का कार्य विभाग द्वारा नहीं शुरू किया गया। जिससे उपभोक्ताओं में रोष है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि फोन करने पर जेई संदीप सरोज मोबाइल नही उठाते हैं। अधिशासी अभियंता रामानंद ने बताया कि टेंडर हो चुका है।शीध्र नये तार लगवाने का काम शुरू हो जाएगा।