जौनपुर(04मार्च) केराकत में महाशिवरात्रि पर्व के छुट्टी होने के बावजूद भी विद्युत विभाग ने बिजली के बड़े 16 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।
बिजली उपभोक्ताओं को बकाये का पैसा जमा करने व ब्याज में राहत पहुँचाने के लिये महाशिवरात्रि पर्व की छुट्टी होने के बावजूद भी स्थानीय बिजली कार्यालय खुला हुआ था।
बता दें कि मार्च का महीना शुरू हो गया है। जिसमें बकाएदारों से वसूली भी होनी है।अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार के निर्देश पर सोमवार को अभियान चलाकर क्षेत्र के सबसे बड़े 16 बिजली के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। जिसमें बिजली के बड़े बकायेदारों में इंडस टावर अकबरपुर, सतमेसरा, कोइलारी, कुसुमी, सहाबुद्दीनपुर, नेवादा, कुसांव, और भारती टावर सैदखानपुर, आइडिया टावर पराऊगंज, एटीएस टावर मई, टाटा टावर सरायबीरु, रिलायन्स टावर केराकत व चन्दवक एसबीआई, सैनिक गिरजाशंकर आईटीआई कालेज सरौनी, बैष्णो आईटीआई कालेज पसेवां आदि शामिल हैं। इस मौके पर एसडीओ रमेश कुमार, जेई सीपी जायसवाल, जेई अरविन्द सोनकर, गजानंद की टीम मौजूद रहीं।
Home / Latest / जौनपुर। केराकत विद्युत विभाग ने 16 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन कटा बिजली के सबसे बड़े थे बकायेदार