जौनपर(03मार्च)। महराजगंज स्थित एवीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी बच्चो ने माँडल प्रस्तुत कर अपना जलवा दिखाया है।बच्चो के इस प्रदर्शनी में विज्ञान से सम्बंधित बिभिन्न माडल बच्चो ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में वेक्यूम क्लीनर, वाटर हीटर, पर्यावरण प्रदूषण, रूम हीटर, खाद्य सुरक्षा, बैटरी चालित जेसीबी, सोलर सिस्टम, सौर परिवार का चालित मांडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रदर्शनी में अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी कुमार सिंह ने कहा आओ करके सीखे की तर्ज पर विज्ञान के सिद्धांतो पर आधारित बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी माडल उनके अंदर छिपी प्रतिभा का दर्शन कराते हैं। बच्चों में कौशल के विकास के लिए प्रयोग आवश्यक है। प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए सभी मॉडल स्वयं में अजूबे विज्ञान है।
विज्ञान के सिद्धांत जब तक प्रयोगशाला में सिद्ध न कर लिए जाए तब तक शिक्षा का उद्देश्य अधूरा रह जाता है। विज्ञान का अध्ययन तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक उसे प्रयोगशाला में सिद्ध न कर लिया जाए। सभी बच्चों को प्रदर्शनी में भाग लेना चाहिए। इस प्रदर्शनी से बच्चों को कुछ करने का और सीखने का मौका मिलता है।
इस प्रदर्शनी में जूनियर हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत हाइड्रोलिक सिटी मॉडल की सराहना अभिभावकों द्वारा की गई। इस सिस्टम में डैम से गिरने वाले पानी से उत्पादित बिजली से संपूर्ण शहर की आवश्यकता पूरी की जा रही थी। इस मौके पर प्रियांशु, अभिषेक, साहिल अंसारी, दीपक जायसवाल, अश्मित पांडे आदि छात्रों द्वारा हाइड्रॉलिक्स सिटी सिस्टम तैयार किया गया था। छात्रों ने बताया इससे पूरे सिटी की उर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कक्षा 6 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत डोमेस्टिक जनरेटर भी आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें 12 वोल्ट की बैटरी से 220 वोल्ट में बदलकर उसे दो एलइडी बल्ब, मोबाइल चार्जर के साथ साथ बैटरी भी चार्ज की जा सकती है।
आशुतोष शुक्ला, निखिल सिंह, अंशुमान सिंह द्वारा प्रस्तुत ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट की भी सराहना लोगों द्वारा की गयी। शिवांगी सिंह, हर्षिता, सौम्या द्वारा एबीएस स्कूल का मॉडल प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा ताजमहल,एफिल टावर,संसद भवन का माडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन संजय सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर प्रधानाचार्य सतीश सिंह, जितेंद्र विक्रम सिंह, रोहित सिंह, एल वी मौर्य, अतुल शर्मा, ममता सिंह, ममता तिवारी, राजीवकुमार, संजय आदि अभिभावक एवं अध्यापक गण उपस्थित थे।