Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में आयोजित ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र हुए पुरस्कृत

जौनपुर। बरसठी में आयोजित ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र हुए पुरस्कृत

जौनपुर (02मार्च)। बरसठी विकास खण्ड के निगोह प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परख मे उच्च और प्राथमिक विद्यालय के दस-दस छात्रों को पुरस्कृत किया। परीक्षा पिछले शनिवार को आयोजित हुई थी जिसमे कुल 334 छात्रों ने प्रतिभाग में भाग लिए थे।

Add

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रखर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के साथ अध्यापकों को बधाई देते कहा कि इससे बच्चों के प्रतिभा मे निखार आयेगी उनका मनोबल बढेगा और उनको एक अच्छी शिक्षा मिलेगी। इन बच्चों के इस शिक्षा से ही हमारे देश की तरक्की होगा। आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है।
बीएसए ने बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर, भन्नौर, सरसरा, बेलौनाकला प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रोजेक्टर से शिक्षा दिलाना एक मिल का पत्थर है उनके इस सहयोग पर बधाई है।
उसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से दिशा, रोहवा से खुशी तनू, भन्नौर से निशांत अभय, पल्टूपुर से सजल कृत यादव, बबुरीगाव से तेजस, चमरहा से आशू, और प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से तनू और कुनाल, कान्हबंशीपुर से आयुष, बनकट से हर्ष, झिगुरिया से आथर्श, चतुर्भुजपुर से खुशी, सरसरा से अकांक्षा, पुरेसवां से अभिषेक, तिवारीपुर से आयुष, चकनरायनपुर से सोनू, और चतुर्भुजपुर से विवेक टाप दस छात्रों को प्रखर सामान्य ज्ञान की प्रमाण पत्र दिए गए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने लोगो सहयोग करने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम मे शिव प्रकाश सिंह, विमला देवी, धर्मेन्द्र प्रधान, देवेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह प्रा. शि.अध्यक्ष, अरूण यादव जगदीश गौतम, जेएस सिंह, अमित सिंह, जिलाध्यक्ष दया राम यादव, राम सिंह, अमर नाथ यादव सहित सैकडो शिक्षक उपस्थित रहे।

बरसठी। विकास खण्ड के निगोह प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परख मे उच्च और प्राथमिक विद्यालय के दस-दस छात्रों को पुरस्कृत किया। परीक्षा पिछले शनिवार को आयोजित हुई थी जिसमे कुल 334 छात्रों ने प्रतिभाग में भाग लिए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रखर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के साथ अध्यापकों को बधाई देते कहा कि इससे बच्चों के प्रतिभा मे निखार आयेगी उनका मनोबल बढेगा और उनको एक अच्छी शिक्षा मिलेगी। इन बच्चों के इस शिक्षा से ही हमारे देश की तरक्की होगा। आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है।
बीएसए ने बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर, भन्नौर, सरसरा, बेलौनाकला प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रोजेक्टर से शिक्षा दिलाना एक मिल का पत्थर है उनके इस सहयोग पर बधाई है।
उसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से दिशा, रोहवा से खुशी तनू, भन्नौर से निशांत अभय, पल्टूपुर से सजल कृत यादव, बबुरीगाव से तेजस, चमरहा से आशू, और प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से तनू और कुनाल, कान्हबंशीपुर से आयुष, बनकट से हर्ष, झिगुरिया से आथर्श, चतुर्भुजपुर से खुशी, सरसरा से अकांक्षा, पुरेसवां से अभिषेक, तिवारीपुर से आयुष, चकनरायनपुर से सोनू, और चतुर्भुजपुर से विवेक टाप दस छात्रों को प्रखर सामान्य ज्ञान की प्रमाण पत्र दिए गए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने लोगो सहयोग करने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम मे शिव प्रकाश सिंह, विमला देवी, धर्मेन्द्र प्रधान, देवेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह प्रा. शि.अध्यक्ष, अरूण यादव जगदीश गौतम, जेएस सिंह, अमित सिंह, जिलाध्यक्ष दया राम यादव, राम सिंह, अमर नाथ यादव सहित सैकडो शिक्षक उपस्थित रहे।

जौनपुर।बरसठी। विकास खण्ड के निगोह प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परख मे उच्च और प्राथमिक विद्यालय के दस-दस छात्रों को पुरस्कृत किया। परीक्षा पिछले शनिवार को आयोजित हुई थी जिसमे कुल 334 छात्रों ने प्रतिभाग में भाग लिए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रखर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के साथ अध्यापकों को बधाई देते कहा कि इससे बच्चों के प्रतिभा मे निखार आयेगी उनका मनोबल बढेगा और उनको एक अच्छी शिक्षा मिलेगी। इन बच्चों के इस शिक्षा से ही हमारे देश की तरक्की होगा। आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है।
बीएसए ने बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर, भन्नौर, सरसरा, बेलौनाकला प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रोजेक्टर से शिक्षा दिलाना एक मिल का पत्थर है उनके इस सहयोग पर बधाई है।
उसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से दिशा, रोहवा से खुशी तनू, भन्नौर से निशांत अभय, पल्टूपुर से सजल कृत यादव, बबुरीगाव से तेजस, चमरहा से आशू, और प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से तनू और कुनाल, कान्हबंशीपुर से आयुष, बनकट से हर्ष, झिगुरिया से आथर्श, चतुर्भुजपुर से खुशी, सरसरा से अकांक्षा, पुरेसवां से अभिषेक, तिवारीपुर से आयुष, चकनरायनपुर से सोनू, और चतुर्भुजपुर से विवेक टाप दस छात्रों को प्रखर सामान्य ज्ञान की प्रमाण पत्र दिए गए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने लोगो सहयोग करने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम मे शिव प्रकाश सिंह, विमला देवी, धर्मेन्द्र प्रधान, देवेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह प्रा. शि.अध्यक्ष, अरूण यादव जगदीश गौतम, जेएस सिंह, अमित सिंह, जिलाध्यक्ष दया राम यादव, राम सिंह, अमर नाथ यादव सहित सैकडो शिक्षक उपस्थित रहे।

जौनपुर (02मार्च)। बरसठी विकास खण्ड के निगोह प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परख मे उच्च और प्राथमिक विद्यालय के दस-दस छात्रों को पुरस्कृत किया। परीक्षा पिछले शनिवार को आयोजित हुई थी जिसमे कुल 334 छात्रों ने प्रतिभाग में भाग लिए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रखर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के साथ अध्यापकों को बधाई देते कहा कि इससे बच्चों के प्रतिभा मे निखार आयेगी उनका मनोबल बढेगा और उनको एक अच्छी शिक्षा मिलेगी। इन बच्चों के इस शिक्षा से ही हमारे देश की तरक्की होगा। आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है।
बीएसए ने बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर, भन्नौर, सरसरा, बेलौनाकला प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रोजेक्टर से शिक्षा दिलाना एक मिल का पत्थर है उनके इस सहयोग पर बधाई है।
उसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से दिशा, रोहवा से खुशी तनू, भन्नौर से निशांत अभय, पल्टूपुर से सजल कृत यादव, बबुरीगाव से तेजस, चमरहा से आशू, और प्राथमिक विद्यालय बबुरीगाव से तनू और कुनाल, कान्हबंशीपुर से आयुष, बनकट से हर्ष, झिगुरिया से आथर्श, चतुर्भुजपुर से खुशी, सरसरा से अकांक्षा, पुरेसवां से अभिषेक, तिवारीपुर से आयुष, चकनरायनपुर से सोनू, और चतुर्भुजपुर से विवेक टाप दस छात्रों को प्रखर सामान्य ज्ञान की प्रमाण पत्र दिए गए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने लोगो सहयोग करने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम मे शिव प्रकाश सिंह, विमला देवी, धर्मेन्द्र प्रधान, देवेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह प्रा. शि.अध्यक्ष, अरूण यादव जगदीश गौतम, जेएस सिंह, अमित सिंह, जिलाध्यक्ष दया राम यादव, राम सिंह, अमर नाथ यादव सहित सैकडो शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!