जौनपुर(1मार्च)। केराकत थाना के ग्राम धरौरा निवासी 16 वर्षीय पुत्र राहुल दूबे के रहस्यमय ढंग से गायब होने से परिजनों में गम छाया हुआ है।
बताते हैं कि धरौरा निवासी रवि दूबे का पुत्र राहुल दूबे गुरुवार को दोपहर घर से साइकिल बनवाने की बात कहकर नई बाजार में आया। किन्तु जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। काफी खोजबीन करने के बाद किशोर के पिता ने शुक्रवार को शाम को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया है। पुत्र के रहस्यमय ढंग से गायब होने परिजनों में तरह तरह की शंकाओं को लेकर खौफजदा व गमजदा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।