Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। साइकिल बनवाने घर से निकला किशोर रहस्यमय ढंग से गायब

जौनपुर। साइकिल बनवाने घर से निकला किशोर रहस्यमय ढंग से गायब

जौनपुर(1मार्च)। केराकत थाना के ग्राम धरौरा निवासी 16 वर्षीय पुत्र राहुल दूबे के रहस्यमय ढंग से गायब होने से परिजनों में गम छाया हुआ है।

Add

बताते हैं कि धरौरा निवासी रवि दूबे का पुत्र राहुल दूबे गुरुवार को दोपहर घर से साइकिल बनवाने की बात कहकर नई बाजार में आया। किन्तु जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। काफी खोजबीन करने के बाद किशोर के पिता ने शुक्रवार को शाम को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया है। पुत्र के रहस्यमय ढंग से गायब होने परिजनों में तरह तरह की शंकाओं को लेकर खौफजदा व गमजदा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!