जौनपुर(01मार्च)। गौराबादशाहपुर कस्बे में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे किसी बात को लेकर ऑटो चालक को दूसरे समुदाय के कुछ मनबढ़ युवकों ने पीटने के बाद उसके ऑटो पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर मनबढ़ युवक फरार हो गए। लेकिन कस्बे में तनाव पूर्ण शांति बनी है।
जौनपुर से सवारी लादकर गौराबादशाहपुर में सवारी उतारने के बाद बिथार निवासी एक ऑटो चालक वापस अपने घर वापस जा रहा था। गौराबादशाहपुर कस्बे के बंजारेपुर के पास पहुंचने पर उसकी किसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई। जिस पर मनबढ़ युवकों ने ऑटो चालक को पीट दिया और उसके ऑटो पर पथराव कर ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसओ व चौकी इंचार्ज को देखकर मनबढ युवक फरार हो गए। दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण शांति को देखतें हुए पुलिस के जवान चक्रमण करते रहे।
घटना के बारे में पूछे जाने पर एसओ राज नारायण चौरसिया ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है मामले की जांच की जा रही है। कहीं कोई तनाव की स्थिति नहीं है।