जौनपुर (01 मार्च)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव में दरवाजे के सामने भैंस बांधना महिला को भारी पड़ गया। भैंस बांधने की बात से खुन्नस खाए दबंगों ने उसे लाठी-डंडे और सरिया से बुरी तरह से पीट दिया। जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 100 और गौराबादशाहपुर पुलिस ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी राजेश यादव का अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर पुराना विवाद है। उसकी विवाहिता पुत्री रेनुका यादव 25 जो कि इस समय अपने घर आई है। शुक्रवार की सुबह अपने घर के सामने से गए खड़ंजे के पास अपनी भैंस बांधने गई थी। जिसपर दबंग पड़ोसियों ने उसे मना किया। इसी बात को लेकर धीरे-धीरे कहासुनी होने लगी और विवाद मारपीट का रूप धारण कर लिया। घटना में पड़ोसियों ने रेनुका को लाठी-डंडे और सरिया से बुरी तरह से पीट दिया। चेहरे पर सरिया का वार पड़ जाने की वजह से रेनुका का बांया गाल और आधा चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 100 और थाने की पुलिस ने घायल विवाहिता को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।