जौनपुर (01मार्च) मडियाहू थाना क्षेत्र के जौंगीपुर गांव में बेशकीमती अष्ट धातु से बनी राधा की मूर्ति चोरी मामले में हफ्ते भर बाद भी पुलिस पता लगाने में असफल रही। पुलिस चोरी गई मुर्ति को पीतल की मूर्ति बताकर मामले को निपटाने की चक्कर में पड़ी है। ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस के इस रवैए से बढ़ती जा रही है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के जौंगीपुर गांव में स्थित सात दशक पुराने राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी महंत राम दास की अनुपस्थिति में चोरों ने मंदिर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और वहां से कृष्ण को छोड़ राधा की मूर्ति चुरा ले गए जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस ने महंत पुजारी रामदास की तहरीर पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज जरूर कर लिया है मगर राधा की मूर्ति को पुलिस पीतल का बता रही है और यह भी कह रही है कि अभी तक की जांच में जो बात सामने आई है वह यह है कि गांव वालों का कहना है कि बाबा मंदिर का दरवाजा नहीं खोलते। किसी को पूजा पाठ नहीं करने देते फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है जल्द ही खुलासा हो जाएगा।