जौनपुर (01मार्च)। बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव में बीते मंगलवार को साइकिल सवार वृद्ध की बोलेरो के टक्कर मे मौत होने पर गुस्साए ग्रामीणों और बाजारवासियों सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसी रात में 17 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के मंगलवार की सुबह 8:00 बजे रिटायर्ड कस्टम अधिकारी वृद्ध रामलाल सरोज अपने घर से बारीगांव बाजार में सामान लेने के लिए जा रहे थे कि बाजार में पहुंचते ही एक अज्ञात बोलेरो ने उन्हें रौदते हुए फरार हो गई थी मौके पर रामलाल की मौत हो गई थी। गुस्साए परिजनों ने पहुंचकर बाजार वासियों के साथ जमालापुर बंधवा मार्ग को लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया था।
जिससे आवागमन रूका रहा सूचना पर मछली शहर सीओ के साथ रामपुर बरसठी मीरगंज मछलीशहर थाने की पुलिस मौजूद रहकर समझाती रही लेकिन जाम नहीं हटा। किसी तरह बाद में जाम समाप्त हुआ। मंगलवार को बरसठी दरोगा जितेंद्र सिंह ने 16 नामजद राहुल पासी, राजेश कुमार, रामू पासी, राजेश कुमार, लाल बहादुर उर्फ मुन्ना, बच्चन यादव, संदेश पासी, इंदर शर्मा, सभाजीत गौतम, लाल बहादुर, राजबहादुर, अमृत लाल गुप्ता, समर बहादुर मौर्या, महेंद्र पासी, जग चारण कुमार, निजामुद्दीन, समाजसेवी जज सिंह अन्ना सहित 150 महिला और पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बैठ गयी है। मुखबिरों से सूचना मिलने पर नामजद सहित अज्ञात लोगों में हड़कंप मच गया।