जौनपुर(27फर.)। मड़ियाहूँ नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज रामलीला मैदान में भव्य मुख्यमंत्री विवाह समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने किया। इस सामुहिक विवाह समारोह में 151 जोड़ों की शादी लोगों के धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। जिसमें दो मुस्लिम जोड़ो को हाफिज ने निकाह पढ़ाकर रस्म अदा किया।
सामुहिक विवाह समारोह में मडियाहूं ब्लाक 46, रामनगर ब्लॉक 44, रामपुर ब्लॉक 55, नगर पंचायत मड़ियाहूं 6, जोड़ो में धार्मिक रीति से विवाह संपन्न कराया गया। 149 जोड़ों को हिंदू रीति से वेदमंत्रों द्वारा आचार्य पंडित रविंद्र नाथ मिश्र ने कराया। दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह हाफिज इस्लामुद्दीन ने पढ़ाकर रस्म अदायगी किया।
मुस्लिम जोड़ो की निकाह की गवाह नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना बनी। इन सभी विवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से रु.51,000 दिया गया जिसमें 35,000 नगद एवं 10,000 का सामान गद्दा, रजाई, सिंगारदान, बेडशीट, तकिया, सूटकेस , कपड़ा, व चांदी के आभूषण दिए गए। छः हजार रुपए बारातियों में खाने-पीने पर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डा. लीना तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना रही। अतिथिद्वय ने विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूँ राजेश कुमार राय, खंड विकास अधिकारी रामनगर रामचरित्र यादव, खंड विकास अधिकारी रामपुर राजीव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत डा. संजय सरोज, क्षेत्र पंचायत प्रमुख रामनगर अरविन्द सिंह “मखड़ू”, क्षेत्र प्रमुख रामपुर नन्दनी जायसवाल, क्षेत्र प्रमुख मड़ियाहूँ लाल प्रताप यादव, सभासदगण मोहनलाल चौरसिया, इजहार ‘गुड्डू’, शहजाद अंसारी, जहांगीर अंसारी, राजेंद्र सोनकर शीतला चौरसिया मौके पर उपस्थित होकर विवाह समारोह के गवाह बने।