जौनपुर(25फर.) जिला महिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में जनपद के एक हॉस्टल में गंभीर हालत में मिली। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर नर्स को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेती हुई पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। स्टाफ नर्स की मृत्यु पर स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिद्दीपुर निवासी सावित्री यादव उर्फ गुड़िया जिला अस्पताल में संविदा पर स्टाफ नर्स थी। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास स्थित पवन प्लाजा में किराये पर रहती थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह गुड़िया से बात करने के लिए मोबाईल पर काल किया गया तो उसने फोन नही उठाया। जिससे कारण उसके पति समेत परिवार के अन्य सदस्य पवन प्लाजा पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नही खुला तो दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो गुड़िया बेहोश थी। तुरंत 108 एबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत होने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही लाइनबाजार थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। उसके बाद पवन प्लाजा पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जता रहे है। कोतवाल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात बता रहे हैं।