ग्रेडिंग सर्वेक्षण परीक्षा में शामिल हुए छात्र
जौनपुर(23फर.)। प्रदेश सरकार की ओर से छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को न्याय पंचायत कलिचाबाद के प्राथमिक विद्यालय हकारीपुर में लर्निंग आउटकम आधारित स्कूल ग्रेडिंग सर्वेक्षण परीक्षा कराई गई। परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता के लिए प्रधानाध्यापिका निशा मिश्रा अपने सहयोगी शिक्षक इमरान, सीमा और पिंकी की देखरेख में परीक्षा कराया। परीक्षार्थियों में ओएमआर सीट भरने एवं बहुविकल्पीय सवालों को हल करने में काफी उत्साह दिखा। परीक्षा में गणित, अंग्रेजी एवं भाषा के सवाल पूछे गए थे। परीक्षा से पहले छात्रों को ओएमआर सीट भरने की जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत छात्रों को परीक्षा की तकनीकी जानकारी भी दी गई।