चोरी में पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर (23फर.)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौंगीपुर में शुक्रवार की रात अति प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर की खिड़की तोड़कर चोरों ने उसमें रखी अष्ट धातु की बेशकीमती राधा की मूर्ति चोर उठा ले गए। शनिवार की शाम पुजारी ने जब दरवाजा खोला तो कृष्ण की मूर्ति मौजूद थी बगल में राधा की मूर्ति गायब थी पुजारी ने तत्काल सूचना पुलिस को दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जौगीपुर गांव में सात दशक पुराना राधा-कृष्ण का मंदिर है। मंदिर के पुजारी महंत श्री राम दास शुक्रवार को गद्दोपुर अपने चेले के यहा गए थे । शनिवार की शाम 3 बजे मंदिर आए तो बगल सरसों काट रहे बटाई वाले ने बताया की मंदिर की उत्तरी खिड़की टूटी हुई है । दरवाजा खोल कर पुजारी जी ने अन्दर देखा तो 70 किलो की अष्ट धातु से बनी राधा की मूर्ति चोर चुरा ले गए थे। चोरी गई मूर्ति की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है ।मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने मामले की लिखित सूचना कोतवाली में आकर दिया ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस बिना मुकदमा पंजीकृत किये मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी मदन लाल ने बताया कि सूचना मिली है ।जांच करने के बाद कोई कार्यवाही की जाएगी।