जौनपुर(21फर.)। जनपद के मूल निवासी वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी को उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त बनाया गया है। राज्य सरकार ने इस आशय का आदेश कल जारी कर दिया है। उनकी नियुक्ति पर जौनपुर पत्रकार संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है।
संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्रकारों ने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि राज्य सूचना आयोग के गठन के बाद पहली बार जौनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व मिला है। नवनियुक्त सूचना आयुक्त श्री तिवारी जनपद के सिकरारा ब्लाक के शाहपुर खपरहा के मूल निवासी है। 1986 बैच के आईपीएस अफसर श्री तिवारी उत्तर प्रदेश में महामहिम राज्यपाल के एडीसी रह चुके हैं।इसके अलावा व एसएसपी गाजियाबाद एसएसपी आगरा एसएसपी गोरखपुर तथा इलाहाबाद सहित प्रदेश के कई मंडलो में डीआईजी व आईजी पद पर रहे हैं। वर्तमान में वह डीजी दूरसंचार पद पर कार्यरत है । 30 जून 2019 को उनका सेवा काल समाप्त हो रहा था इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें सूचना आयुक्त बनाकर जनपद का मान बढ़ा दिया है।
नवनियुक्त सूचना आयुक्त श्री तिवारी को संघ की तरफ से राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, कपिल देव मौर्य, महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी, लोलारक दुबे , शशिमोहन सिंह,मनोज वत्स,अखिलेश तिवारी अकेला,शम्भू सिंह, रामदयाल दिवेदी,मनोज उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाण्डेय,सुशील स्वामी,आदि ने बधाई दी है।