स्कूल से अंक पत्र लेकर लौट रही लड़की का आरोपियों ने अपहरण कर किया था दुष्कर्म
जौनपुर(21फर.) जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी छात्रा का स्कूल से अंकपत्र लेकर लौटते समय अपहरण कर जान से मारने की धमकी देते हुए सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपी सगे भाइयों समेत तीन को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार सिंह ने आजीवन कारावास व सत्तर-सत्तर हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाया। आरोपी राजेश को कोर्ट ने धारा 328 आईपीसी में 5 वर्ष कारावास व 10000रु० जुर्माने की सजा सुनाया।
पीड़िता के पिता की धारा 156(3)की दरखास्त पर कोर्ट के आदेश पर थाना जलालपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।अभियोजन के अनुसार 18 जुलाई 2013 को वादी की नाबालिग पुत्री विद्यालय से हाईस्कूल का अंकपत्र लेकर वापस घर आ रही थी।करीब 1:30 बजे दिन जब वह जरहिला गांव में मंदिर के पास पहुंची तभी पीछे से सगे भाई गुड्डू व बजरंगी निवासी मझगवां कला तथा वाराणसी निवासी राजेश जबरन वादी की लड़की को गाड़ी में बैठा लिए और अपहरण कर लेकर चले गए। संदेह पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया।आरोपी के पिता से पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की वाराणसी में है। 21 जुलाई 2013 को पुलिस के साथ वाराणसी पहुंचे। वहां एक मकान में लड़की मिली। आरोपी भाग गए थे। लड़की ने बताया कि आरोपी उसका अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिए और यहां लाकर कट्टा व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने विवेचना कर तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया।एडीजीसी रामप्रकाश सिंह व अवधेश सिंह ने गवाहों को परीक्षित कराया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाया।