Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहू तहसील में पंखे की लगातार चोरी होने से अधिवक्ताओं में रोष

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील में पंखे की लगातार चोरी होने से अधिवक्ताओं में रोष

जौनपुर। जिले के मडियाहू तहसील परिसर से दो इलेक्ट्रिक पंखा चोरी हो जाने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में हमेशा पुलिस की ड्यूटी रहती है इसके बावजूद खुलेआम आए दिन पंखा चोरी कर चोर फरार हो जा रहा है।

बता दे की तहसील में शनिवार के दिन से ही बंदी चल रही थी। शुक्रवार तक अमरजीत गौतम और छोटेलाल यादव जो नई बिल्डिंग अधिवक्ता भवन के बगल बैठते हैं इलेक्ट्रिक पंखा लगा हुआ था लेकिन किसी समय दोनों पंखा खोलकर चोर उठा ले गए। रविवार को जब कुछ अधिवक्ता तहसील में पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। मंगलवार को तहसील खुलते ही चोरी की सूचना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। पीड़ित अधिवक्ता छोटेलाल यादव ने बताया कि तहसील में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है यहां डाकखाने का लाकर भी रखा जाता है और पुलिसकर्मी पूरी रात पहरा देने का भी काम करते हैं। इसके बावजूद तहसील में अधिवक्ताओं के पंखे की चोरी लगातार हो रही है घटना को लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस भी अपनी संजीदगी नहीं दिखा रही है। इसी तरह अगर तहसील परिसर में पुलिस कर्मियों के रहते हुए चोरी हो रही है तो यह पुलिस के लिए हास्यास्पद बात है। तहसील में आए दिन हो रही चोरी से ऐसा लग रहा है कि कहीं ना कहीं से चोरी होने में तहसील परिसर में पिकेट ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों का हाथ है। अगर इसी तरह चोरी होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब डाकखाने के लाकर की भी चोरी हो जाएगी। आपको बता दे की कुछ वर्षों पहले डाकखाने का लाकर भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया था इसके साथ ही अभी हाल ही के वर्षों में तहसील के नई बिल्डिंग से सरकारी सात कंप्यूटर और लैपटॉप भी चोरी हो गया था। उसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर सका है। मामले को लेकर तहसील प्रशासन भी उस चोरी को दबा दिया। अब अधिवक्ताओं का लगातार पंखा चोरी हो रहा है एक पंखे की कीमत 1200 से 1500 तक बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:55