जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भरहुपूर गांव में साधोपुर पर अनेई जा रहे कार सवार की अचानक पलट जाने से उसमें सवार चार लोग बाल बाल बच गए। लेकिन मामूली चोटे जरूर आई है। फिलहाल सभी गोपालापुर स्थित एक नर्सिंग होम में मलहम पट्टी कराने के बाद घर चले गए हैं।
वाराणसी के जनपद के बड़ागांव थाना अंतर्गत अनेई साधोपुर गांव के एक ही परिवार के चार लोग जिसमें एक महिला भी थी सभी विंध्याचल दर्शन करके सोमवार की अपराह्न जमालापुर बाबतपुर के रास्ते घर जा रहे थे जैसे ही नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भरहुपूर गेट के पास पहुंचे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई पलटी मारती हुई खेत में जाकर पलट गई। कार के पीछे कई वाहन भी चल रहे थे कार के पलटने के बाद तुरंत सभी पीछे वाहनो में सवार लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अंदर सभी बाल बाल बच गए थे लेकिन मामूली चोट लगी हुई थी। अंदर से चारों मामूली घायलों को बाहर निकाला और गोपालपुर इलाज के लिए भेजा जहां पर सभी घायलों को मामले उपचार के बाद घर भेज दिया गया।