जौनपुर। रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा सलारपुर के ग्राम प्रधान की पूर्व में किए गए कार्यों की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को डीपीआरओ जौनपुर ने किया। गांव में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य शौचालय पंचायत भवन नाली आवास रिपोर्ट सहित कई बिंदुओं पर जांच के बाद हड़कंम्प पर मचा रहा।
शिकायतकर्ता अनिरुद्ध कुमार एवं अन्य ने कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी जौनपुर से रामनगर विकासखंड के सलारपुर के ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत किया गया था। मंगलवार की दोपहर लगभग 1:00 डीपीआरओ जौनपुर एवं ए ई एम आई अरुण कुमार राय द्वारा बारी-बारी शौचालय पंचायत भवन नाली आवास रिबोर सहित कई बिंदुओं पर जांच किया, इसके साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिक से मनरेगा मजदूरी कराए जाने और उसके खाते में मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत की भी जांच किया गया। डीपीआरओ ने मनरेगा के मजदूर एवं उनके खाते में हुए भुगतान, मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों की जांच करने के पश्चात शौचालय नाली खड़ंजा पंचायत भवन रीबोर की बारी-बारी से जांच की गई। जिसमें आवास रिवोर और सोख्ता के लाभार्थियों से पूछ कर उनकी जांच की गई। मौके पर शिकायतकर्ताओं और ग्रामीण लाभार्थियों व मनरेगा के मजदूर की उपस्थिति में यह जांच प्रक्रिया पूरी की गई। इस मौके पर एडीओ पंचायत रामनगर त्रिभुवन यादव ग्राम विकास अधिकारी कमलेश सरोज सहित अन्य कर्मचारी वी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
