Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शांति भंग में लगभग डेढ़ दर्जन भर लोगों का चालान, हड़कंप

जौनपुर। शांति भंग में लगभग डेढ़ दर्जन भर लोगों का चालान, हड़कंप

जौनपुर। सरपतहां क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में शांति भंग करने को लेकर सरपतहा पुलिस दो दिनों में लगभग डेढ़ दर्जन भर लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए 151के तहत चालान कर दिया। जिसे लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ।

बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की दिशा में बुधवार को कार्रवाई करते हुए हुए सरपतहा पुलिस जहां पुरा असालत खां गांव से जहां सात लोगों सुरेंद्र25, प्रमोद29, सिकंदर20,रविन्दर 24,सूरज25, रामनारायण 50और सुगन 50, वहीं भैंसौली व गैरवाह गांव से क्रमशः दो दो रूपेश दूबे27,राज दूबे 18और लक्ष्मण32 व अजय कुमार 36 का शांति भंग के आरोप में 151के तहत चालान कर दिया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को भवानीपुर, उसरौली व कटघर गांव से क्रमशः दिलीप कुमार 44, सरवन 35, विनोद 50व सुनील कुमार 20तथा रमेश 39 का चालान कर दिया।इसके पूर्व पुलिस द्वारा सभी का स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया।जिसे लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:55