जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में स्थित ब्रह्मा बाबा पर स्थित कई मूर्तियों को सोमवार की रात अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में तनाव व्याप्त हो गया है। सुबह से ही ब्रह्म बाबा मंदिर पर टूटे हुए मूर्ति को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ टूट पड़ी है सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया है लेकिन 8:00 बजे तक कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंच सके हैं।
थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बढ़ावा जमालपुर मार्ग पर पुलिया के पास ब्रह्म बाबा का मंदिर है जिसमें
मां दुर्गा, बजरंगबली, शेखावर वीर, पहलवान वीर बाबा का मूर्ति भी स्थापित किया गया है। नवरात्र के तीसरे दिन ही अराजक तत्वों ने सोमवार की रात कुछ मूर्तियां का सर तोड़कर फेंक दिया गया है सुबह ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो मूर्ति टूटने की घटना का पता चला धीरे-धीरे यह गांव बगल के ही बस्ती में पहुंची तो लोग बरहम बाबा के भक्ति एवं पुजारी मौके पर पहुंचने लगे और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और मूर्ति टूटने का आक्रोश उनके अंदर भभक पड़ा। बताते हैं कि घटना की जानकारी गांव के ही कपिल पाल ने बरसाती पुलिस को भी दिया लेकिन 8:00 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी सांत्वना देने तक नहीं पहुंच सके हैं मूर्ति टूटने वाले घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है ग्रामीणों अराजक तत्वों के प्रति तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
