Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। यूपी सरकार के सुशासन”नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर ब्लॉक बरसठी में आयोजित हुआ समारोह

जौनपुर। यूपी सरकार के सुशासन”नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर ब्लॉक बरसठी में आयोजित हुआ समारोह

जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के सभागार में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंकज शुक्ला ने आठ वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यो को जनता के सामने रखा।


ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में गरीबों,किसानों,युवाओं व महिलाओं के लिये कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है उन्होंने आगे बताया कि सरकार की “सेवा,सुरक्षा व सुशासन” नीति के तहत जनता को बेहतर प्रशासन और योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा और सुरक्षा है।
*प्रशासनिक अधिकारियों की रही अहम भागेदारी*
इस समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सरकार की योजनाओं और उनकी जमीनी हकीकत के बारे में हो रहे कार्यो पर चर्चा की।
खण्ड विकास अधिकारी सुश्री वर्षा बंग ने कहा कि प्रशासन पूरी ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है और विकास की सभी योजनाएं पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम में मनरेगा योजना से जुड़े 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को बधाई पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरण, वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन आदि लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडीओ समाज कल्याण प्रदीप सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर धीरेन्द्र शुक्ला,शुभम तिवारी,राजकुमार दूबे,अंतिम पाठक,भाजपा मण्डल मंत्री चंद्रशेखर सिंह एडीओ एसटी अनिल सिंह,एडीओ पंचायत मुन्नीलाल यादव,एडीओ कृषि सर्वेश पाल,एपीओ दिनेश गौतम,सचिव धनुषधारी,राणा सिंह,सुरेश चन्द्र तिवारी,प्रणय भारती,जयदीप यादव,अमित सिंह,अमित यादव,आजाद यादव,अंजली श्रीवास्तव,आनंद यादव,तकनीकी सहायक एच पी सिंह, वीरेंद्र पटेल व विकास खण्ड के समस्त स्टॉफ,स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग,ग्राम्य विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:55