जौनपुर(19फर.) बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गाँव से सोमवार को अपहृत पांच वर्षीय बच्चे का मंगलवार को अपराह्न शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों से पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गाँव निवासी बबलू नोना सोमवार दोपहर थाने पहुँचकर घर के पास खेल रहे पांच वर्षीय अपने पुत्र दीपक के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में लगी ही थी कि मंगलवार दोपहर बाद उक्त बालक की हत्या कर शव एक बोरी में डालकर सुभाष मिश्र के सरसों के खेत मे फेका हुआ मिला। गायब बच्चे का शव मिलने की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव मयफोर्स मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी भी पहुंच गए। उसके बाद फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्वायड बादल को लेकर वीरेंद्र सिंह भी पहुँचे और डांग स्वायड को दिखाया परन्तु कुछ खास सफलता नही मिली। हालांकि पुलिस को मौके से साड़ी, चूड़ी सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए है। अपरपुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटनास्थल पर पहुँचकर हत्या का खुलासा जल्द करने का परिजनों को भरोसा दिलाया। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का किसी ने अपहरण कर लाश गाँव में ही रेलवे लाइन किनारे सरसों के खेत में बोरी में भरकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान सिकरारा थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, महिला दारोगा तारावती सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।