Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सुरेरी में आम रास्ते में अवैध निर्माण करने पर थाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस से किया शिकायत

जौनपुर। सुरेरी में आम रास्ते में अवैध निर्माण करने पर थाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस से किया शिकायत

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के रामपुर निस्फी गांव के कन्नौजिया बस्ती में जाने वाले मार्ग पर गांव के मनबढ़ व्यक्ति द्वारा पक्का निर्माण किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने लगभग पचास की संख्या में थाने पहुंचकर पुलिस से रास्ते में हो रहें निर्माण कार्य को रुकवाने की गुहार लगाई है।

सुरेरी थाना क्षेत्र के रामपुर निस्फी के कन्नौजिया बस्ती में जाने वाले आम रास्ते पर आरोप है कि गांव के ही एक मनबढ़ व्यक्ति द्वारा गुरूवार को पक्का निर्माण हो रहा था। सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने के लिए उक्त व्यक्ति से कहा लेकिन निर्माण कार्य नहीं रूकने से पुलिस को सूचना दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने गुरूवार की दोपहर लगभग पचास से अधिक ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच गए और पुलिस से गांव के उक्त व्यक्ति द्वारा आम रास्ते पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की बात कही, ग्रामीणों का आरोप है की गांव की बस्ती में जाने के लिए वही एकमात्र रास्ता है, उक्त आम रास्ता पर यदि पक्का निर्माण हो गया तो बस्ती के लोगों को गांव में घुसने के लिए दिक्कत होने लगेगी। शिकायतकर्ताओ को आक्रोशित देख पुलिस मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। वहीं कुछ देर तक निर्माण कार्य रुका रहा और पुनः निर्माण कार्य चालू हो गया। जैसे ही निर्माण कार्य पुनः चालू होने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण एक बार पुनः आक्रोशित हो गए और 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार निर्माण कार्य चालू होना और बंद होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!