जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के मस्थरी गांव शारदा सहायक खंड 36 नहर में बहती हुई क्षत विक्षत महिला की शव मिली। ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
थाना क्षेत्र मस्थरी इब्राहिमपुर में नहर के पास गुजर रहे राहगीर ने नहर में तैरती लाश देखी, पास जाकर देखा तो लाश एक महिला की थी जो पूरी तरह निर्वस्त्र थी। लाश से दुर्गंध उठ रही थी। ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना स्थानीय थाने पर दी। मौके पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। बताया यह लगभग 4-6 दिन पुरानी महिला लाश है यह कहीं से बहकर आई है। उसकी उम्र लगभग 33 से 35 वर्ष बताई जा रही है। ऐसे में शव को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।