जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात दिसंबर को बाजार गई युवती के लापता होने का मामला पुलिस की सुस्ती और दबंगों की धमकियों के चलते उलझता जा रहा है। पीड़ित पिता ने गांव के कुछ दबंगों पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि घटना के दिन ही वह थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद एक दीवान ने उनकी गुहार सुनने के बजाय डांटकर भगा दिया। अगले दिन थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
पिता का कहना है कि आरोपित न केवल गांव में खुलेआम घूम रहे हैं, बल्कि बार-बार मुकदमा वापस लेने के लिए धमकियां दे रहे हैं। पुलिस पर भी यह आरोप लगाया गया है कि वह आरोपितों को हिरासत में लेने के बाद बीच रास्ते में छोड़ देती है, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया है।
घटना से परिवार गहरे सदमे और दहशत में है। बेटी के सकुशल मिलने की उम्मीद में परिवार ने पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने और बेटी को सुरक्षित बरामद करने के निर्देश दिए जाएं।