जौनपुर। मड़ियाहू नगर में स्थित अपना दल एस कार्यालय पर देश की पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जयंती मनाया गया। इस मौके पर मड़ियाहूं विधानसभा के विधायक ने उनकी चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को किसानों का मसीहा बताया।
मड़ियाहूं नगर के सरकारी अस्पताल के पास स्थित अपना दल एस कार्यालय पर सोमवार को मड़ियाहूं विधानसभा के विधायक डॉ आर पटेल के कार्यालय पर अपना दल के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल की अध्यक्षता में देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह मनाया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के चित्र पर विधायक डॉ. आरके पटेल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया उसके बाद कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता दर्शन में आए फरियादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किया। विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह हमारे देश की पांचवे ईमानदार प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों के लिए दिया और किसानों के मसीहा जाने जाते हैं उन्होंने कमेरा समाज के उत्थान के लिए अपना अहम योगदान दिया है। ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने से किसानों की संघर्ष की गाथा पता चलता है अगर चौधरी चरण सिंह नहीं होते तो किसानों की बड़ी दुर्दशा होती। वह हमेशा भारतीयता एवं ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में रहे। श्री सिंह किसानों की राजनेता के रूप में भी जाने जाते हैं। फरवरी 2024 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा भी हमारी सरकार ने किया है। ऐसे प्रधानमंत्री को हम बारंबार श्रद्धांजलि देते हैं। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी सुनील पटेल विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव, मड़ियाहू भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, विनोद कुमार जायसवाल समेत काफी संख्या में अपना दल एस के कार्यकर्ता रहे।