Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जौनपुर के डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक बनाए गए, जबकि डॉ.अजय पाल प्रयागराज गए

जौनपुर। जौनपुर के डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक बनाए गए, जबकि डॉ.अजय पाल प्रयागराज गए

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा का स्थानांतरण शासन ने रविवार को प्रयागराज कर दिया है। डॉ शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। जबकि अंबेडकर नगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ बिहार के मूल निवासी हैं। वर्ष 2015 में पुलिस सेवा में अपना पैर जमाया। डॉ. कौस्तुभ यूपी के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
बिहार निवासी 2015 बैच के आईपीएस डॉ. कौस्तुभ की पहली तैनाती वाराणसी में हुई और वहां उन्होंने अंडर ट्रेनी का कार्य किया। उसके बाद उन्होंने नोएडा में एएसपी के पद पर कार्य करते हुए जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी पद पर उनकी तैनाती हुई। गोरखपुर में करीब डेढ़ वर्ष का कार्यकाल रहा जिसके बाद शासन ने उनकी तैनाती एसपी के पद पर संतकबीरनगर में किया था। महराजगंज जिले में बतौर एसपी उनकी पहली तैनाती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!