सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता संभव-राजेश सिंह
जौनपुर। महराजगंज के केवटली स्थित सर जेपी महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्रो को संबोधित करते हुए राजेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। घर एवं आसपास का वातावरण सीधे हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। ऐसे में हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वच्छता को अपनाना ही पड़ेगा।
घर के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी स्वच्छता का सभी को विशेष ध्यान देना होगा। पॉलिथीन पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है। कभी भी नष्ट ना होने वाला पॉलिथीन पर्यावरण प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में हम सभी को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ लेनी होगी। हमारे घर गांव का वातावरण जितना सच होगा वहां के लोग भी उतनी ही स्वस्थ और प्रसन्न होगे। सभी छात्रों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। मैदान एवं सड़कों पर से पॉलिथीन इकट्ठा करके छात्रों ने जलाया। शिविरार्थियों ने मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर छात्रो ने रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया आधी रोटी खाएंगे फिर भी बच्चों को पढ़ाएंगे जैसे नारे लगाते हुए लगभग 5 किलोमीटर लंबी रैली छात्रों द्वारा निकाली गई इस दौरान संस्था स्थित हनुमान मंदिर पर स्वच्छता कार्यक्रम भी छात्रों द्वारा चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।