जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे मारपीट करने एवं डराने धमकाने और जान से मारने का प्रयत्न करने का आरोपी वांछित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
बताया जाता है कि भदोही जनपद के चौरी बाजार निवासी दुर्गेश गुप्ता पुत्र सदन गुप्ता के ऊपर आए दिन मारपीट करने, डराने, धमकाने और जान से मारने का प्रयत्न करने का मुकदमा थाना हाजा में दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त आरोपी युवक आज पुनः रामपुर क्षेत्र में आया हुआ है और वह कठवतिया तिराहे से होकर जाएगा इसके बाद थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला ने सिधवन चौकी प्रभारी अजय कुमार शर्मा एवं हेड कांस्टेबल बुल्लू सिंह समेत अन्य फोर्स को लेकर रामपुर के कठवतिया तिराहे पर वाहन चेकिंग करना शुरू किया। मंगलवार की सुबह करीब 9:15 बजे वह आता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर हल्का बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। युवक को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए पुलिस ने आवश्यक लिखा पड़ी करने के बाद चालान न्यायालय भेज दिया है।