जौनपुर। मड़ियाहूं के बेलवा में शनिवार की अपराहन लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चार लुटेरों में से एक लूटेरा को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरे के पास से विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम समेत अन्य सामान बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के ऊपर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए रविवार को न्यायालय में चालान कर दिया है।
थाना सरायममरेज प्रयागराज का अपराधी पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती निवासी ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर, थाना सरायममरेज प्रयागराज ने अपने चार साथियों के साथ बेलवा बाजार में कोतवाली क्षेत्र के ककराही गांव निवासी आत्माराम यादव के द्वारा एटीएम से निकाले गये 20 हजार के लूट की घटना को अंजाम देकर स्विफ्ट डिजायर कार से भाग रहे थे जिसकी बाद बेलवा बाजार के ग्रामीणों ने पीछा किया और मड़ियाहू कोतवाली के सामने पहुंचने पर चिल्लाते हुए घटना कारिय करने के विषय में पुलिस को जानकारी दिया तुरंत मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह सक्रीय होते हुए अपनी फोर्स के साथ बदमाशों का पीछा किया इसके बाद तीन बदमाश कार से उतरकर फरार हो गए जबकि कार चला रहा पंकज कुमार पुलिस के हत्थे लग गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से विभिन्न बैंको के 09 एटीएम व एक घड़ी, 02 लोहे की पत्ती, 01 लेदर व प्लास्टिक आदि काटने का चाकू व 02 फेवीक्विक व 01 प्लास्टिक का कार्ड चौकोर व 05 कटे प्लास्टिक के कार्ड व 07 प्लास्टिक की स्लाईडनुमा पत्ती व 01 प्लास्टिक की पट्टी जिस पर मैगनेटिक स्ट्रिप लगी है व 01 मोबाईल वीवो, 01 स्विफ्ट कार नं. UP70CY3300 व 3000/- रूपया नगद बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 319(2) /318(2) /309(4)/317(2) /317(4)/ 318(4) /338/ 340(2) /341(3) /3(5) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्त पंकज ने बताया कि घटना में हम चार लोग शामिल थे जब पुलिस पीछा कर रही थी तो भीड़ का सहारा लेकर गाडी धीरे कर के चुपके से तीन बैठे हुए साथी राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ, सागर सरोज पुत्र राजेन्द्र सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ, मुकेश भारती पुत्र दयाराम भारती निवासी खपटिया थाना सैदाबाद हड़िया प्रयागराज, पंकज कुमार भारती पुत्र सरोज भारती निवासी ग्राम सहरीबोझ सिरसा चौराहा ब्लाक धनुपुर थाना सरायममरेज प्रयागराज को उतार कर भगा दिया। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त पंकज को पुलिस ने रविवार को चलन न्यायालय भेज दिया है।