जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में सीओ की गाड़ी इतना तेज थी कि सामने आया कुत्ता दब कर मौके पर मौत हो गयी। सीओ के गाड़ी का रफ्तार कम नहीं हुआ। नीले कलर के बोलोरो पर इंग्लिश में डीवाई एसपी लिखा था केराकत जौनपुर मार्ग पर जौनपुर की तरफ से केराकत की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी कि अचानक कुत्ता जाकर टकरा गया लेकिन सी ओ साहब की गाड़ी की रफ्तार कम नहीं हुआ। यदि इस तेज रफ्तार में कोई आदमी महिला या बच्चा आ गया होता तो उसका क्या दशा होता अंदाजा लगाया जा सकता है।