जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार से बैंक के एटीएम से किसान द्वारा 20 हजार रुपए निकालकर घर जाते समय पुलिस लोगो लगा कार सवार बदमाशों ने रुपया छीनेती कर फरार हो गए। घटनास्थल से पीछा कर रहे बाइक सवार ग्रामीणों ने मडियाहूं नगर के गोला बाजार में कार सवार चालक को पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। कार में बैठे तीन बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस ने कार से 20-25 की संख्या में एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।
मड़ियाहू कोतवाली के ककराही बेलवा गांव निवासी किसान आत्माराम यादव शनिवार की अपराह्न साढे तीन बजे बेलवा बाजार में स्थित हिताची बैंक के एटीएम से 20 हजार निकाल कर घर के लिए चले। किसान आत्माराम यादव जैसे ही एटीएम के अंदर से बाहर निकले एटीएम के ठीक सामने पुलिस लोगो लगा एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी जिसमें ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। किसान आत्माराम का मान जाए तो वह कार सवारों को अनदेखा करते हुए बगल से निकल रहे थे कि कार में से दो बदमाशों ने बाहर उतरकर एक ने किसान को पकड़ लिया दूसरे ने उनके जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिया और कार में सवार होकर मड़ियाहूं की तरफ चल दिए इतने में आत्मा राम ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद दो ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बाईकों से कार का पीछा किया। कार हवा के वेग की तरह मड़ियाहू की तरफ भाग रही थी लेकिन जैसे ही नगर के बेलवां रोड स्थित डाकखाने के पास पहुंची भारी जाम लगी थी इसके बाद कार सवार पीछा करते हुए पहुंच ही रहे थे की कार में से दो बदमाश हनुमान बिल्डिंग के गली से होते हुए भाग निकले उसके बाद चालक एक बदमाश को लेकर फिर तेजी के साथ भागते हुए गोला बाजार पहुंचा वहां भी काफी जाम लगा था इसके बाद एक बदमाश वहां भी उतरकर भीड़ में गायब हो गया। बाइक सवारों ने शोर मचाते हुए स्विफ्ट डिजायर कार चला रहे चालक को पकड़ लिया। छिनैती की बात सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पकड़े गए चालक की जमकर धुनाई किया। सूचना पर पहुंची मडियाहूं पुलिस ने चालक समेत कार को हिरासत में लेकर थाने ले आई। सूचना पर मडियाहू क्षेत्राधिकारी भी कोतवाली में पहुंच गए हैं और चालक से सभी बदमाशों की जानकारी पूछताछ के जरिए की जा रही है। पुलिस ने कार से तलाशी के दौरान 20 से 25 एटीएम कार्ड भी बरामद करने का दावा कर रही है।