जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खास गांव में पिकअप सवारने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ग्रामीणों ने पिकअप और चालक को पकड़ लिया है अभी तक सूचना के बावजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है।
सिकरारा की बाकी गांव निवासी बृजेश सिंह शुक्रवार की अपराह्न 3:30 बजे अपनी भाभी को लेकर मड़ियाहू से बेलवा की तरफ से सिकरारा जा रहे थे तभी गांव में लगी 440 बोल्ट की ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से तेज आवाज आई इसके बाद बाइक सवार सहम गया और पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक सवार बृजेश सिंह की भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई भाग रहे पिकअप और चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। महिला को पास की ही डॉक्टर को प्राथमिक उपचार के लिए दिखाया जा रहा है।