जौनपुर। केराकत नगर के गोलवार्ड स्टेशन रोड निवासी कल्लू डोम के पुत्र चंदन 23 वर्ष ने स्वयं को पेट्रोल डाल आग लगा लिया। जिसमें उसकी हालत काफ़ी गंभीर हो गई। जिसके चलते उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार चंदन का झगड़ा अपनी बहन से किसी बात को लेकर हो गया जिससे आवेश में आकर चंदन ने ख़ुद को आग लगा ली। इस घटना से क्षेत्र सहित परिवार में कोहराम मच गया।