जौनपुर। शाहगंज नगर के मेन रोड के हुसेनगंज मोहल्ला निवासी तीन लोग बाइक से बिजेथुआ धाम दर्शन को जा रहें थे।कि सड़क दुघर्टना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मंगलवार की सुबह नगर के हुसेनगंज मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय अभिनव अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश बाइक से अपनी मां 42 वर्षीय चंदा देवी व अपनी चचेरी बहन 20 वर्षीय तनु पुत्री उमाशंकर को बाइक से लेकर बिजेथुआ धाम महावीर दर्शन हेतु जा रहें थे।कि नयी आबादी मोहल्ला स्थित सेंट थामस मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अभिनव की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।