जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ जमालापुर बंधवा मार्ग पर मंगलवार सायं पांच बजे बरसठी की तरफ से आ रहे उज्जवल सिंह की बाइक से तेजगढ़ के पास बिनोद सोनकर से लड़ गयी इतने मे आसपास गांव के लोग जुट गये व दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। जिससे जमालापुर बधवा मार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल व चौकी इंचार्ज जमालापुर घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर एम्बुलेंस से बरसठी भेजा व आवागमन चालु कराया।
बताया जाता है कि बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ जमालापुर बधवा मुख्य मार्ग पर बरसठी की तरफ से नई बाइक खरीद कर आ रहे उज्जवल सिंह निवासी अढ़़नपुर आ रहे था अचानक तेजगढ़ के पास मुख्य मार्ग पर बिनोद सोनकर निवासी तेजगढ़ से भीड़ गये जिससे कुछ ही देर मे गांव के लोग जुट गये और कहासुनी के बाद दोनो पक्षों मे मारपीट शुरू हो गयी देखते देखते गांव के सैकड़ो लोग जुट गये जिससे जमालापुर बंधवा मार्ग बाधित हो गया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामपुर व चौकी इंचार्ज जमालापुर घटनास्थल पर पहुंच कर लोगो को शांत कराया व घायल उज्जवल एवं बिनोद सोनकर को एम्बुलेंस से बरसठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर बाधित रास्ता चालू कराया।घटना के एक घण्टे तक बरसठी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर नही पहुंच सके थे।
Home / Latest / जौनपुर। बाइक की टक्कर में मारपीट दो लोग घायल, आधा घण्टे रहा जमालापुर बंधवा मार्ग बाधित