जौनपुर। जिले के रामपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। शातिर चोर के पास से चोरी की नगद दो हजार भी बरामद जामातलाशी के दौरान हुआ है फिलहाल चोर को जेल की हवा पुलिस ने खिला दिया है।
रामपुर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ल मंगलवार की सुबह रामपुर नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर चोरी की धारा 305 बीएनएस का अभियुक्त ठण्डे बनवासी पुत्र श्यामलाल निवासी आशापुर मुसरान बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष मंगलवार की सुबह 08.25 बजे घनापुर बाबा नहर पुलिया के पास आने की सूचना मिली इसके बाद थानाध्यक्ष ने दरोगा राम अनुज मिश्रा, हेड कांस्टेबल कौशल सिंह एवं कांस्टेबल पंकज यादव को नहर पुलिया पर पहुंचकर घेरने की बात कहते हुए थानाध्यक्ष खुद मुखबीर के बताएं हुए स्थान पर पहुंच गए। इसके बाद शातिर चोर ठंडे बनवासी आता हुआ दिखाई दिया जिसको ललकारा गया तो वह भागने लगा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त की जमातलाशी से उसके पास से चोरी का 2000 रूपया नगद बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुई चालान न्यायालय भेज दिया है।