जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के भन्नौर में बीती रात एक बड़ा अजगर घर में चला आया जिसको देख घर में शोर मच गया कि आखिर इतना बड़ा जानवर आया कहा से इतने बड़े अजगर को देख हर कोई घबरा गया। भन्नौर गांव के गणेश विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनय कुमार सिंह के घर के बाउंड्री वाल पर यह लेटा हुआ था। रात लगभग 09:15 बजे इस को घर के ही किसी सदस्य ने टॉर्च जला कर देखा तो वह अपने घर के अन्दर से और लोगो को बुलाया सबने इस जानवर को देख अचंभित रह गए जिसके बाद रेस्क्यू करने के लिए वनविभाग व 112 नंबर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने बताया कि इतना बड़ा अजगर को पकड़ने में कुल चार घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ी इसको पकड़ने के लिए वन विभाग के पास सेफ्टी ग्लैप्स,सेफ्टी सूज,व सेफ्टी स्टीक के अलावा उन्हें लंबे बास के बेड़ा बना कर अजगर को बाउंड्री से उतारा गया जैसे ही यह बड़ा अजगर जमीन पर गिरा वह इधर उधर भागता रहा फिर इसे जुट के बोरे व मच्छर दानी के सहारे किसी तरह एक बड़े ड्रम में भरा गया है। वनविभाग के वनरक्षक रवि यादव ने बताया कि यह लगभग 80 kg वजन व 14 फिट लंबा है। इसको पूरी सुरक्षा के साथ वनविभाग पर रखा गया है ऊपर अधिकारियों के संज्ञान में है आदेश आते ही इसको सही जगह पर छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग टीम में रवि यादव, व सहयोगी धीरज यादव, बच्चू लाल गौतम रहे व गांव के लोगो की मदत से इसको काबू में लाया गया सब पसीने से लथपथ हो गए थे।