जौनपुर। जिले के जमालापुर सरौना गांव में स्थित मातिवार सिंह डिग्री कॉलेज के प्रांगण में हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के दौरान मौजूद बेटियों को जागरूक किया गया। आयोजन में कई इंडेन गैस एजेंसियों के संचालक मौजूद रहे।
मातिवार सिंह डिग्री कॉलेज सरौना जमालापुर के प्रांगण में सोमवार की सुबह 10:00 बजे हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के तहत इंडियन गैस के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया इस आयोजन में डिग्री कॉलेज के छात्राएं शामिल हुई। इस दौरान सदगुरु इंडेन ग्रामीण वितरक भदखिन रामपुर, श्री कैलाश इंडेन जमालापुर, प्रीति इंडेन गैस धनुहां रामपुर मौजूद रहे हैं। जागरूकता गोष्ठी के दौरान वाराणसी मंडल के इंडियन एलपीजी सेफ्टी क्लीनिक भी मौजूद रहे। इस दौरान अगर रसोई घर में इंडेन गैस लीकेज हो जाता है तो कैसे बचाव किया जाए और किसको सूचना दिया जाए इसकी जानकारी बेटियों को एलपीजी परियोजना अधिकारी रामराज ने दिया।
उन्होंने बताया कि घर में अगर रसोई गैस लीकेज होता है तो पहले खिड़कियों को खोल दे जिससे खुली हवा अंदर घुसे कभी भी माचिस अथवा लाइटर को न चलाएं। इसके बाद तुरंत 1906 पर कॉल कर सूचित करें उन्होंने रसोई घर के सुरक्षा के लिए बेटियों को पांच मंत्र भी विस्तार से बताया कहा कि डिलीवरी के समय सिलेंडर की जांच कर ले गैस लीकेज हो रहा है अथवा नहीं लेकिन कभी भी माचिस के तीली से गैस की जांच ना करें कोशिश करें उसे सूंघकर पता लगा ले और गैस सिलेंडर से हमेशा ऊंचे स्थान पर चूल्हे को रखकर तभी जलाए जब सारा काम खत्म हो जाए तो गैस सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद कर दें गैस के लीकेज की आशंका पर सतर्क हो जाए और सावधानी बरतें इसके अलावा हमेशा सही सुरक्षा होज का इस्तेमाल करें।उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने गैस चूल्हे की जांच एजेंसियों के माध्यम से उनके निगरानी में करते रहें और जब भी जरूरत पड़े तो सिलेंडर से चूल्हे को जोड़ने वाली गैस पाइप को बदलते रहना चाहिए। इस मौके पर अशोक दूबे, पंकज कुमार सिंह, अजय सिंह गुड्डू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।