जौनपुर। जिले की मड़ियाहू तहसील में नवागत एसडीएम के न्यायिक कोर्ट के उद्घाटन में पहले दिन ही ग्रहण लग गया और उद्घाटन नहीं हो सका। जिसके कारण एसडीएम ने बाबू से कहा की कम से कम कंप्यूटर चलाकर तुम ही उद्घाटन कर लो।
आपको बता दे कि दीवानी बार एसोसिएशन के दो अधिवक्ताओं की आकस्मिक मौत के बाद सोमवार की सुबह अध्यक्ष सूर्यमणि यादव के अध्यक्षता में बार तहसील एसोसिएशन मडियाहूं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रस्ताव करते हुए एक दिन के न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। वही सोमवार को ही न्यायिक उपजिलाधिकारी योगिता सिंह नवनिर्मित न्यायालय में सोमवार को प्रथम दिन बैठकर न्यायालय का कार्य करती, जब न्यायालय चलता तो पहला दिन उद्घाटन माना जाता लेकिन नवनिर्मित भवन में कोर्ट नहीं चलने पर ग्रहण लग गया। कुछ देर में पहुंची उपजिलाधिकारी शोक प्रस्ताव देखकर खुद नवनिर्मित भवन के न्यायालय की कुर्सी पर बैठ गई, न्यायिक उपजिलाधिकारी योगिता सिंह ने कार्यालय में कंप्यूटर बंद होने के कारण बाबू से बोली कि न्यायालय नहीं चल रहा तो क्या हुआ कम से कम तुम तो न्यायालय का कंप्यूटर चलाकर उद्घाटन कर दो इसके बाद वहां खड़े काफी संख्या में अधिवक्ता को हंसी आ गई इसके बाद बाबू ने कंप्यूटर चालू कर उद्घाटन किया।
Home / Latest / जौनपुर। न्यायिक कोर्ट का नहीं हो सका उद्घाटन एसडीएम ने बाबू से बोली कंप्यूटर चलाकर कर लो उद्घाटन