जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सोतीपुर गांव में बेदखली का आदेश होने के बाजूद चकमार्ग की जमीन खाली नहीं करने पर पीड़ित कोर्ट का चक्कर लगा रहा है। मामले में हल्का लेखपाल के ऊपर चकमार्ग खाली नहीं कराने का साजिश बताया जा रहा है। जिससे गांव में कभी भी कोई वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सोतीपुर गांव में आराजी नंबर 294 सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग खाता अंकित है। इसके बावजूद गांव के ही व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण करके आवागमन बाधित किया है। मामले में तहसीलदार मड़ियाहू द्वारा बेदखली का आदेश भी किया गया है। आदेश के बावजूद हल्का लेखपाल चकमार्ग खाली कराने में हीलाहवाली कर रहा है। आरोप है कि मड़ियाहू तहसील के लेखपाल प्रमोद सिंह विपक्षी से काफी प्रभावित हैं और पीड़ित लोगों के बीच अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए हैं। पीड़ित स्वामीनाथ बेदखली कराने के लिए तहसील से लेकर हाईकोर्ट तक चक्कर लगा रहा है इसके बावजूद राजस्व कर्मचारी अवैध कब्जा को हटाने में नाकाम साबित हो रहा है। पीड़ित ने चार नवंबर को तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि अगर शीघ्र चकमार्ग की जमीन से बेदखली नहीं कराया जाता तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होऊंगा।