जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के सरायकालिदास में नाली खाते की भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से ग्राम सभा के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।क्षेत्रीय पुलिस और राजस्व कर्मचारी असंवेदनशील बनी हुई है।
थाना क्षेत्र के सरायकालिदास में नाली खाते की भूमि है जिस पर बिना किसी वैध अधिकार के अवैध रूप से राकेश आदि समेत अन्य लोग अपने दबंगई के बल पर नाली खाते की भूमि पर अवैध रूप से पिलर खड़ा करके पक्का निर्माण किया कर रहा है। इसके पूर्व भी यही लोगों ने बाउंड्री वाल का निर्माण कर लेने से नाली खाते की भूमि का अस्तित्व ही धीरे-धीरे खत्म किया गया था शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी अभी तक बाउंड्री वॉल का अतिक्रमण भी नहीं हटा पाए हैं कि बाउंड्री वॉल को तोड़कर अब पिलर खड़ा करके पक्का निर्माण कर रहे है। गांव के अजीत कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर स्थानीय लेखपाल के ऊपर संदिग्ध भूमिका का आरोप लगाया है कि लेखपाल गोलमाल करते हुए उक्त नाली खाते के आराजी को कब्जा करवाने में लिप्त है।
बताया जाता है कि पक्का निर्माण हो जाने से अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से अधिकारी नहीं रोकते हैं तो मौके पर कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है और हल्का लेखपाल किसी भी घटना को अंजाम दिलवा सकता है। समाजसेवी अजीत कुमार ने बताया कि उक्त नाली खाते की आराजी का पैमाइश भी हो चुका है जो नाली खाते की भूमि को दर्शाता है।