जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव में भदोही के पूर्व सपा विधायक एवं उनकी रेलवे में निदेशक पद पर तैनात आईएस पति के घर करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में विधायक के भांजे ने तहरीर देकर नया मोड़ ला दिया है। भांजे ने अपने तहरीर में तीन लोगों को नामजद करते हुए नगदी व कुछ जेवरात चोरी होने की बात बताइ है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की बारीकी से जांच शुरू कर दिया है।
अपने आवास पर चोरी के मामले में क्या बोली पूर्व सपा विधायक मधुबाला सरोज
थाना क्षेत्र की औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में भदोही के पूर्व सपा विधायक मधुबाला सरोज एवं रेलवे में निदेशक पद पर तैनात आईएएस पति छोटेलाल का पेट्रोल पंप स्थित है। उसी से सटकर उनका आवास भी बना हुआ है। पूर्व विधायक श्रीमती सरोज का माना जाए तो रविवार की रात चोरों ने घर में खिड़की के रास्ते घुसकर एक लोहे का आलमारी खोलकर दो लाख और तिजोरी खोलकर डेढ़ करोड़ का आभूषण और बेचे गए जमीन का 20 लाख रुपए चोरी हो गया। घर का चाबी ड्राइवर राजेश के पास था और वर्तमान समय में पूर्व विधायक दिल्ली गई हुई है।
चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पहुंचे रामपुर थाना इंस्पेक्टर मनोज पांडेय
इतनी बड़ी चोरी होने की सूचना जैसे ही रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय को मिली उनके होश उड़ गए उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की एक-एक बिंदुओं की गहराई से जांच किया। थोड़ी देर में ही घटना परत दर परत खुलती गई।
पूर्व विधायक का भांजा ने तहरीर में लिखा कुछ नगदी और जेवरात
अधिकारियों की जांच करने की बाद विधायक मधुबाला सरोज का भांजा राकेश कुमार सरोज ने दोपहर में थाने पहुंचकर नगदी वह कुछ जेवरात चोरी करने की तहरीर दिया। तहरीर में यह भी लिखा हुआ था कि तिजोरी चाबी से खुली हुई थी और मेरी मामी के नगदी वह जेवरात राजेश कुमार सरोज पुत्र दुर्जन राम सरोज और उनका लड़का मनोज कुमार सरोज निवासी रामदेव पट्टी थाना चौरी भदोही के द्वारा और ठेकेदार के मिस्त्री व मजदूर द्वारा चोरी कर लिया गया है। सामान कितना चोरी किया है इसकी जानकारी मेरी मामी को है। भांजे का तहरीर मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर नामजद लोगों में से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर ले आए और आगे की कार्रवाई पुलिस करने में जुटी हुई है। इस संबंध में पूर्व विधायक मधुबाला सरोज ने कहा कि अभी मैं दिल्ली में हूं मंगलवार को आकर स्थिति को और स्पष्ट रूप से थाना इंस्पेक्टर से अवगत कराऊंगी।