Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। परिचय सम्मेलन सुयोग्य वर-वधू चयन के लिए जरूरी: चौधरी हरिशंकर

जौनपुर। परिचय सम्मेलन सुयोग्य वर-वधू चयन के लिए जरूरी: चौधरी हरिशंकर

जौनपुर। श्री कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल समाज का स्वजातीय और वर-वधू परिचय सम्मेलन रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नगर के पचहटिया स्थित विजय मैरेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर लाल मोदनवाल, संरक्षक विजय मोदनवाल, जिला अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद मोदनवाल, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ मोदनवाल व राजकुमार मोदनवाल आदि ने समाज के इष्ट देवता भगवान मोदनसेन महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।


राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर मोदनवाल ने कहा कि समाज के सभी स्वाजातीय लोग एकजुटता होकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भागीदारी दें। जिलाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल ने कहा कि आज के व्यस्त समय में अभिभावकों को विवाह योग्य बेटे- बेटी के रिश्ते तलाशने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जो दो परिवारों को आपस में मिलता है। और बेटियों को सुयोग्य वर चुनने का मौका मिलता है। सम्मेलन में 300 से अधिक युवक युवतियों ने अपना परिचय शालीनता पूर्वक दिया, इसमें कई युवक, युवतियां डॉक्टर, इंजीनियर, सीए एवं एमबीए के कुछ शिक्षित युवक- युवतियों ने बढ -चढ़कर भाग लिया। इसी के साथ-साथ वर वधू सम्मेलन में बीस से अधिक रिश्तों पर विचार विमर्श कर सहमति जताई गई। और जल्द से जल्द बड़ी संख्या में रिश्ते तय होने की संभावना है। सम्मेलन में वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलो से आए हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक-दूसरे से परिचय करते हुए अपने लड़के व लड़की को एक-दूसरे को दिखाएं। इसमें 20 से 25 लड़के-लड़कियों की शादी कार्यक्रम में तय हुए।राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर लाल, विजय मोदनवाल, सुरेश शाही, जगन्नाथ,जिलाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मोदनवाल, उपाध्यक्ष अमित कुमार सानन्द, राज कुमार , विजय उर्फ लल्लू, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ,कोषाध्यक्ष स्वतन्त्र कुमार , महामंत्री ज्ञान चन्द्र मोदनवाल व मिडिया प्रभारी विक्की मोदनवाल आदि ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल ने किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदनवाल, अनिल कुमार मोदनवाल, अनिल कुमार मोदनवाल , स्वतंत्र, अमित कुमार, विक्की मोदनवाल, ज्ञानचंद मोदनवाल, कैलाश नाथ, भरत लाल मोदनवाल, अजय जी मोदनवाल,पंकज कुमार मोदनवाल, पवन मोदनवाल, धर्मेन्द्र मोदनवाल, सूरज मोदनवाल, राजेश राजू मोदनवाल व संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!