Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। गाजियाबाद के प्रकरण को लेकर मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। गाजियाबाद के प्रकरण को लेकर मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार को गाजियाबाद में हुए अधिवक्ताओं के ऊपर जिला जज के द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं ने पूरे तहसील का चक्रमण करते हुए जमकर नारेबाजी की और जिला जज के स्थानांतरण की मांग किया।

उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के आवाहन पर सोमवार को मडियाहू तहसील खुलते ही गाजियाबाद के प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं में ने रोष प्रकट करना शुरू कर दिया 11:00 बजे तहसील अध्यक्ष सूर्यमणि यादव एवं महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने एक जगह इकट्ठे होकर गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरे तहसील का चक्रमण किया। अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय एवं समाधान दिवस पर बैठे अधिकारियों के सामने नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को हटाने और अधिवक्ताओं का मुकदमा दर्ज करने एवं गाजियाबाद के जिला जज को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की गाजियाबाद का जिला जज अपनी नैतिकता को खो दिया है। अपने पावर को भूलकर गुंडागर्दी पर उतारू हो गया था और निरीह अधिवक्ताओं पर बिना मतलब का लाठी चार्ज करवाकर अपनी गुंडागर्दी साबित करना चाहता था वह जज नहीं बल्कि एक गुंडे की तरह काम किया। अगर वह जज होता तो वकील साहब के फाइल के पर्देकाम पर गाली गलौज को लिखकर अवमानना की नोटिस दे सकता था लेकिन जिला जज ने ऐसा नहीं किया अपने तानाशाही का परिचय दिया इसलिए जब तक जिला जज का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक हम लोग इसी तरफ प्रदर्शन करेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन लाल यादव, कृष्ण कुमार सिंह, कंसराज यादव चंद्रेश यादव, अभय राज सिंह, संतोष सिंह रामजस यादव इंद्रजीत भारती, बी एल यादव, अनिसुर्रहमान, पृथ्वीराज पांडेय, शेषमणि यादव, गुलाबदुबे, जयशंकर दुबे, चंद्रप्रकाश मिश्रा, रामधारी यादव, मुर्तजा हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!