जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली आशापुर गांव में जंगली जानवरों के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला शुक्रवार की आंधी रात में उस समय हुई जब वह व्यक्ति अपने मड़हे में सो रहा था।
जानकारी के अनुसार सिरौली आशापुर निवासी जगन गौतम रात में अपने मड़हे में सो रहा था कि शुक्रवार की आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जगन गौतम द्वारा तेजी से चिल्लाने के बाद उनकी पत्नी सरोजा देवी घर के अंदर से टॉर्च लेकर बाहर निकली और मड़हे में गई तो वह अपने पति को घायल देखकर हतप्रभ रह गई, उनके पति के हाथ और सिर पर गंभीर चोटे थी ऐसा लग रहा था कि किसी जंगली जानवर ने उसके ऊपर हमला कर मांस को नोच लिया था। और वह गंभीर घायल होकर कराह रहा था। पत्नी के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग भी जुट गए और इस आशंका से की कोई जगन गौतम के ऊपर हमला करने का प्रयास किया रात में ही हमलावर की काफी तलाश किया गया लेकिन कोई दिखाई नहीं पड़ा इसके बाद लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि किसी जंगली जानवर ने जगन गौतम के ऊपर हमला किया होगा और जगन गौतम के चिल्लाने के बाद वह भाग गया जिसके कारण पता नहीं चल पा रहा है। सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय पुलिस फोर्स के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास काफी तलाश किया उन्होंने खेतों में भी देखा तो जानवरों के पैर के निशान मिल रहे थे। इसलिए उन्होंने भी आशंका व्यक्त किया कि कोई जंगली जानवर ने जगन गौतम के ऊपर हमला कर उनके चेहरे और पैर की मांस को नोच लिया है। पुलिस ने रात में ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां से बेहतर उपचार के लिए परिजन भदोही स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस के ऊपर उंगली ना उठे इसलिए उन्होंने रात में ही अज्ञात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।