जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को समस्त सभासदों के साथ संपन्न हुई। इस दौरान आगामी दीपावली का त्यौहार एवं छठ पूजा को लेकर सभासदों ने विस्तृत चर्चा किया।
मड़ियाहूं नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी की अध्यक्षता में शुक्रवार को 10:00 शुरू होकर 12:00 बजे दोपहर खत्म हुई। दो घंटे लगातार चली बैठक में आगामी दीपावली का त्यौहार एवं छठ पूजा को लेकर सभासदों ने अध्यक्ष से विस्तृत चर्चा किया। दीपावली पर साफ सफाई के अलावा पूरे नगर में चुना का छिड़काव करने के लिए कहा गया इसके अलावा जो भी स्ट्रीट लाइट खराब हो उसको तुरंत दुरुस्त करने पर विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा छठ पूजा पर चुटका माता मंदिर पर साफ सफाई एवं पोखरे में पानी की व्यवस्था कैसे किया जाए इस पर सभासदों ने अध्यक्ष रुकसाना के सामने अपनी बातें रखी जिस पर अध्यक्ष महोदय ने प्रति वर्ष से इस वर्ष अच्छी व्यवस्था देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा बैठक में त्योहार के बाद वाणिज्यिक व्यापारियों एवं प्रतिष्ठानों के ऊपर कर निर्धारण की रूपरेखा तैयार करने पर विचार हुआ।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़, कंप्यूटर बाबू गुड्डू चौरसिया, अनूप, बड़े बाबू अमरनाथ विश्वकर्मा के अलावा सभासद अरविंद कुमार चौरसिया, इजहार अहमद, राकेश कुमार गुप्ता, रवि मौर्य, राजेंद्र सोनकर, पप्पू बनवासी, इकबाल, डॉ. वारिस अनिल साहू, बबलू सोनकर, पिंकी सोनकर, अर्चना मौर्य, चांद बीबी मौजूद रही।